KGBV Recruitment : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती उत्तर प्रदेश 2024

दोस्तों उत्तर प्रदेश के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से साल के बारो महीने किसी न किसी जिले से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती निकलकर आती रहती है और इन्हीं सभी भर्तियों के बारे में इस लेख के माध्यम से हम हर एक छोटी सी छोटी जानकारी से लेकर के बड़ी से बड़ी हर जानकारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं |

दोस्तों उत्तर प्रदेश के अंदर कुल मिलाकर 75 जिले हैं और इन सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भर्ती आयोजित करवाई जाती हैं इन भर्तियों में से कुछ पद पूर्णकालिक शिक्षिका के होते हैं तो कुछ पद अंशकालिक शिक्षिका के भी होते हैं |

इसके अलावा इन भर्तियों में गैर शैक्षणिक पद भी शामिल होते हैं जैसे कि लेखाकार, मुख्य रसोईया, सहायक रसोईया, चपरासी और चौकीदार तो इन सभी पदों के बारे में हम एक-एक करके विस्तृत तरीके से चर्चा करेंगे और अभी इस समय उत्तर प्रदेश के कौन-कौन से जिले के अंदर ये भर्तियां सक्रिय हैं इसकी जानकारी और इन भर्तियों की चयन प्रक्रिया क्या होती है इसकी भी सही और सटीक जानकारी को कवर करेंगे तो चलिए मेरे प्यारे भाइयों आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं |

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लेटेस्ट न्यूज़

दोस्तों हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नई भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है तो इन सभी विज्ञप्ति को ध्यान में रखते हुए हम इस लेख की शुरुआत करने वाले हैं दोस्तों आप सभी को बता दें कि जब यह विज्ञप्तियां जारी की जाती हैं तो उसके बाद आप इस भर्ती के लिए 15 दिन के अंदर अंदर आवेदन करना होता है |

दोस्तों इसके आवेदन प्रक्रिया में कई प्रकार के चरण होते हैं जिसको भी हमें सही से समझना होगा तभी आप सही तरीके से आवेदन कर पाएंगे तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि इस भर्ती के बारे में आपको कैसे जानकारी होगी |

KGBV भर्ती की जानकारी कैसे मिलेगी ?

दोस्तों आप सभी को बता दें कि कई बार अभ्यर्थियों को इन संविदा भर्तियों की जानकारियां भी नहीं हो पाती हैं जिसके चलते बहुत सारे छात्र आवेदन नहीं कर पाते हैं तो सबसे पहले हमें यही समझना होगा कि आखिरकार हमें इन सभी भर्तियों की जानकारियां कैसे मिलेगी |

  • इन भर्तियों की जानकारी के लिए आपको अपने जिले के समाचार पत्र को देखते रहना होगा |
  • और दूसरा तरीका है की आपको अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना होगा |
  • दोस्तों तीसरा विकल्प यह हो सकता है की आप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर पता करें |

आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी कैसे होगी तो जैसे आपके जिले का नाम कौशांबी है तो आपको nic जोड़ करके सर्च करना होगा kaushambinic सर्च करने पर आपके जिले की ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी उसके अंदर भी आप इन भारतीयों को देख सकते हैं जैसे आपका जिला प्रयागराज है तो प्रयागराज nic सर्च करने पर आपके जिले की आधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी |

लेकिन दोस्तों वेबसाइट के माध्यम से कई बार इन भर्तियों की जानकारी छूट भी जाती है क्योंकि दोस्तों कई बार समाचार पत्रों में जानकारी दे दी जाती है और उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी अपडेट नहीं की जाती है तो इसलिए समाचार पत्र आप सभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा अगर आप न्यूजपेपर पढ़ते हैं तो उसके माध्यम से जानकारी हो जाएगी या फिर अगर आप हमारे वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहते हैं तो यहां से भी आपको जानकारी मिल जाएगी |

KGBV Recruitment 2024:इस समय चल रही भर्तियाँ

दोस्तों आप सभी को बता दें कि यह भर्ती साल के 12 महीने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विज्ञापित होती रहती है और यह भर्ती एक साथ नहीं बल्कि जिलेवार एक के बाद एक निकलती रहती है उसी क्रम में दोस्तों इस समय भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से यह भर्ती चल रही है जैसे कि हापुड़, कन्नौज, उन्नाव, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बुलंदशहर अब दोस्तों इनके बारे में एक-एक करके नीचे सारणी के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि कौन सी भर्ती के लिए अंतिम तिथि कब है और कितने पदों पर कौन से जिले से भर्ती निकलकर आई है |

जिले का नाम आवेदन प्रारंभ तिथीआवेदन अंतिम तिथीकुल पद
हापुड़ 16 फरवरी 202425 फ़रवरी 202420
बुलंदशहर 29 जनवरी 202416 फ़रवरी 202428
अमरोहा 6 फरवरी 202418 फरवरी 202420
उन्नाव6 फरवरी 202422 फरवरी 202441
कन्नौज 12 फरवरी 202428 फरवरी 202412

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती योग्यता

दोस्तों कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भर्ती (KGBV Recruitment) होने के लिए अलग-अलग पदों के सापेक्ष अलग-अलग योग्यता निर्धारित की जाती है जिसके बारे में आइये एक-एक करके जानकारी प्राप्त करते हैं-

KGBV पूर्णकालिक शिक्षिका विज्ञान योग्यता-दोस्तों अगर आप कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती में विज्ञान विषय से आवेदन करना चाहते हैं तो आप की योग्यता के तौर पर आप जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान से स्नातक को और b.ed की डिग्री हो साथ ही साथ उच्च प्राथमिक स्तर की टेट सर्टिफिकेट भी होना चाहिए |

KGBV पूर्ण कालिक शिक्षिका गणित योग्यता -दोस्तों अगर आप पूर्ण कालिक शिक्षिका गणित विषय से आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आप गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान से स्नातक हो और बीएड हो साथ ही साथ उच्च प्राइमरी स्तर की टेट पास हो |

KGBV पूर्णकालिक शिक्षिका अंग्रेजी योग्यता-इसी प्रकार अगर आप पूर्णकालिक शिक्षा का अंग्रेजी के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो आप स्नातक में अंग्रेजी सब्जेक्ट का होना अनिवार्य है इसके अलावा b.ed और उच्च प्राथमिक स्तर की टेट सर्टिफिकेट भी होना चाहिए |

KGBV पूर्णकालिक शिक्षिका हिंदी योग्यता-और पूर्णकालिक शिक्षिका हिंदी या फिर भाषा के लिए हिंदी एवं संस्कृत विषय से स्नातक और b.ed साथ ही साथ उच्च प्राइमरी स्तर की tet भी होनी चाहिए |

KGBV पूर्णकालिक शिक्षिका सामाजिक विज्ञान योग्यता-पूर्णकालिक शिक्षिका सामाजिक विज्ञान से आवेदन करने के लिए भूगोल, इतिहास, एवं नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय से स्नातक b.ed और उच्च प्राइमरी स्तर की टेट होनी चाहिए |

अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर योग्यता-अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर के लिए बीएड और दिए गए कंप्यूटर डिप्लोमा में से कोई एक डिप्लोमा अवश्य होना चाहिए जैसे कि पीजीडीसीए, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस अथवा स्नातक सहित DOEACC

अंशकालिक शिक्षिका कला क्राफ्ट एवं संगीत/गृह शिल्प-इसी प्रकार अंशकालिक शिक्षिका कला क्राफ्ट एवं संगीत गृह शिल्प से आवेदन करने के लिए संबंधित विषय से स्नातक उपाधि और प्रशिक्षण होना चाहिए इसके लिए टीईटी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती है |

अंशकालिक शिक्षिका स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा-इसी प्रकार अंशकालिक शिक्षिका स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा से आवेदन करने के लिए बीपीएड सीपीएड एवं डीपीडी आदि की उपाधि अनिवार्य होती है |

लेखाकार-लेखाकार के लिए वाणिज्य विषय से ग्रेजुएशन तथा एमएस ऑफिस पर कार्य करने का बेहतर अनुभव और DOEACC या समकक्ष संस्था से ओ लेवल या ए लेवल की उपाधि होनी चाहिए |

मुख्य रसोईया-मुख्य रसोईया के लिए योग्यता सिर्फ और सिर्फ कक्षा 8 उत्तीर्ण रखी जाती है सहायक रसोईया के लिए भी कक्षा 8 उत्तीर्ण योग्यता रखी जाती है इसी प्रकार चपरासी और चौकीदार के लिए भी कक्षा 8 पास अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाता है |

आयुसीमा– 25 से 45 वर्ष

आजमगढ़ कस्तूरबा गांधी भर्ती

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टीचर्स सैलरी

दोस्तों इसके बाद आप सभी के मन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टीचर्स की सैलरी जानने का भी प्रश्न उठ रहा होगा तो दोस्तों इसमें आप सभी को बता दें कि इसमें शिक्षको की दो प्रकार की भर्तियां होती है पूर्णकालिक शिक्षिका और अंशकालिक शिक्षिका का जिसके लिए सैलरी अलग-अलग निर्धारित की जाती है |

  • दोस्तों पूर्ण कालिक शिक्षिका की सैलरी ₹22000 पर महीने होती है |
  • और अंशकालिक शिक्षिका की सैलरी 9800 पर महीने होती है |
  • इसके अलावा लेखाकार की सैलरी 11000 रुपए पर महीने |
  • मुख्य रसोइया की सैलरी 6900 |
  • सहायक रसोइया की सैलरी 5175 रुपए |
  • चपरासी की 5750
  • चौकीदार की 5750 पर महीने होती है |

आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है जिसके लिए आप सभी को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की मदद से उचित पते पर अपना आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले भेजना होता है अब आइये जान लेते हैं कि यह कौन-कौन से दस्तावेज होते हैं और किस प्रकार से आवेदन करना होता है |

और जब आप आवेदन करें तो आपको दो लिफाफे बाजार से लाने होतें है और उन दोनों लिफाफों में 30 से 45 रुपए के बीच का डाक टिकट लगाना होता है डाक टिकट एग्जैक्ट कितने रुपए का लगेगा वह निर्भर करता है आप किस जिले के लिए आवेदन कर रहे हैं आप जिस भी जिले के लिए आवेदन कर रहे हैं इस विज्ञप्ति में यह चीज लिखा होगा कि आपको कितने रुपए का टिकट लगाना है |

आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों इसमें आवेदन करने से पहले आप सभी को आवश्यक दस्तावेज के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आप सभी इन सभी दस्तावेजों का इंतजाम पहले से कर ले-

  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नवीनतम पासपोर्ट साइज की स्वप्रमाणित दो फोटो लगनी होती है |
  • सभी शैक्षिक अंक पत्र
  • EWS, यदि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं तो
  • एवं जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी लगा करके आवेदन पत्र को अच्छे तरीके से भरना होता है |
  • और इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र भी लगाना अनिवार्य होता है यदि विज्ञप्ति में दर्शाया गया है तो |

चयन प्रक्रिया

दोस्तों इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डाक से उचित पते पर ऑफलाइन तरीके से पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन करना होता है उसके बाद अगर आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है तो फिर आपके आवेदन पत्र और आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को गौर से देखा जाता है और अगर आपकी मैरिड सही होती है तो फिर आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और काउंसलिंग में आपके दस्तावेजों का सत्यापन होता है उसके बाद फिर एक फाइनल मेरिट लिस्ट निकल कर आती है अगर उसमें आपका नाम होता है तो फिर आपका फाइनल सिलेक्शन हो जाता है |

msg5536491022 11639
KGBV Recruitment : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 1

मेरिट की गणना

दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर के पैराग्राफ में बताया कि इसमें मेरिट लिस्ट बनती है और उसी के आधार पर सिलेक्शन होता है तो आईए जानते हैं कि आखिरकार इसकी मेरिट किस प्रकार से बनाई जाती है |

दोस्तों आप सभी को बता दें कि-

  • 10% नंबर आपके कक्षा 10 के अंक पत्र के |
  • और 10% नंबर इंटरमीडिएट के |
  • और 20% ग्रेजुएट
  • 30% ट्रेडिंग एजुकेशन यानी कि b.ed के |
  • इस प्रकार से मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और अगर कोई केजीबीवी में पहले से पढ़ रहा है तो उसको 2 नंबर अतिरिक्त प्रदान किए जाते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों आज की हमारे इस लेख का मुख्य उद्देश्य था आप सभी को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती उत्तर प्रदेश के बारे में सही और सटीक जानकारी देना तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में पूरा प्रयास किया है कि आप सभी को हर एक संभव जानकारी दी जाए और उसी क्रम में हमने इसको लेकर के पूरा प्रयास किया है |

तो दोस्तों अगर इस भर्ती के संबंध में आपका कोई प्रश्न बचता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं जिसका जवाब 10 मिनट के अंदर हर हाल में दे दिया जाएगा |

बहुत बहुत धन्यवाद 👍


Discover more from balahub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

8 thoughts on “KGBV Recruitment : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती उत्तर प्रदेश 2024”

  1. Sir unnav distt ki vigyapn snkhya bta do Or sir y form speed post bhi kr sktae hain y pnjikrit daak s hi bhejae

    Reply
  2. Sir I’m from UP ETAH…Sir mujhe etah aliganj side chahiye job agr Etah aliganj mein aaye to btana please,I need job urgently 🙏🥺

    Reply

Leave a comment