कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भर्ती उत्तर प्रदेश 2024

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से एक संविदा शिक्षक भर्ती के बारे में जो की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के अंदर देखने को मिलने वाली है दोस्तों इस भर्ती के बारे में आप में से बहुत सारे लोगों को पता नहीं चल पाता है जिसके चलते आप सभी इसमें आवेदन नहीं कर पाते हैं दोस्तों यह भर्ती उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लगातार निकलती रहती हैं |

और अभी यह भर्ती उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से निकल कर आ रही है जिसके लिए कब से आवेदन शुरू हुए हैं, कब तक आवेदन होंगे, योग्यता, चयन प्रक्रिया इन सभी बिंदुओं को लेकर के विस्तृत तरीके से बात करेंगे और इस भर्ती के बारे में हर एक जानकारी के लिए आप सभी को हमारे इस लेख को पूरे तरीके से पढ़ना होगा ताकि आप सभी को भी इस भर्ती के बारे में चीजे पता चल सके |

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भर्ती

दोस्तों आप सभी को बता देना चाहते हैं की बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से कई प्रकार की संविदा पर भर्ती निकलती रहती हैं जिसमें से एक सबसे पॉपुलर भर्ती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के अंदर शिक्षिका की भर्ती होती है आप सभी को बता दे दोस्तों की यह भर्ती भी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही निकलती है |

और दोस्तों इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षिका समेत और भी कई प्रकार के पद शामिल होते हैं जैसे की सहायक रसोईया, मुख्य रसोईया, चौकीदार, चपरासी, लेखाकार और दोस्तों यह सभी पद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही निकलते हैं और इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है तो कैसे आवेदन करना होता है, कैसे हमें इस भर्ती के बारे में जानकारी होगी इन सभी बिंदुओं को समझने के लिए नीचे दिए गए पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें |

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती अमरोहा जिला

दोस्तों आज की यह भर्ती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में देखने को मिल रही है और यह भर्ती अमरोहा जिले के अंदर होने वाली है दोस्तों आप सभी को बता दें कि इसमें ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निकट रेलवे स्टेशन अमरोहा पिन कोड 244221 इस पते पर अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से भेजना होगा |

दोस्तों यह भर्ती कुल मिलाकर 20 पदों पर निकल कर आ रही है जिसके लिए उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं दोस्तों विषय और पद वाइज हमने इन सभी के योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से जानकारी दिए हैं जिसे आप अच्छे तरीके से समझ सकते हैं |

विषय और पद का नाम रिक्त पदों की संख्या मानदेय
पूर्णकालिक शिक्षिका हिंदी (महिला)0122 हजार
अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर (महिला)019800
सहायक रसोइया (महिला)095175
चपरासी (महिला)025750
चौकीदार (महिला)045750
मुख्य रसोइया (महिला)016900
लेखाकार (महिला)02 11 हजार
कुल पद-20
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 1

तो दोस्तों ऊपर सारणी के माध्यम से आप सभी को देखने को मिल रहा होगा कि यह भर्ती कई अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति की गई है जिसमें अगर कुल रिक्त पदों की संख्या की बात की जाए तो कुल आपको 20 पद देखने को मिल रहे होंगे और कौन से पद के लिए कितना मानदेय मिलने वाला है उसको लेकर के भी हमने टेबल के माध्यम से स्पष्ट करने का प्रयास किया है अब इसके बाद आइये जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है और चयन प्रक्रिया क्या रहने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं और आगे की जानकारी को कवर करते हैं |

संविदा भर्ती आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों इस संविदा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप सभी को अपने नजदीकी डाक के माध्यम से इसके आवेदन पत्र को भरकर के और संबंधित सभी डॉक्यूमेंट अटैच करके आवेदन करना होता है दोस्तों आवेदन करने के लिए हमेशा ही ध्यान रखना होता है कि रजिस्टर डाक से ही आवेदन करें |

दोस्तों कई जिलों की भर्तियों में रजिस्टर डाक और स्पीड पोस्ट दोनों को वैध करार दिया जाता है लेकिन कई जिलों की भर्तियों में सिर्फ और सिर्फ रजिस्टर डाक यानी की पंजीकृत डाक के माध्यम से ही आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं तो इसका आप हमेशा ध्यान रखें अब इसके बाद लिए आवश्यक दस्तावेज की भी बात कर लेते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र के साथ कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगते होंगे |

आवेदन सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण बातें

दोस्तों आवेदन करने के लिए आप सभी को मार्केट से तीन लिफाफे लाने होते हैं जिसमें से दो लिफाफे छोटे होते हैं और एक लिफाफा बड़ा साइज का होता है जिनके अंदर दोनों छोटे लिफाबों को रखना होता है और दोस्तों आपको दो डाक टिकट भी लगाने होते हैं आपके आवेदन पत्र में जितने रुपए का डाक टिकट कहा गया है उतने रुपए का आप डाक टिकट उस पर लगा सकते हैं |

दोस्तों कई बार आवेदन पत्र में डाक टिकट नहीं लिखा होता है तो इस क्रम में आप लोग डाक जाए और जहां आवेदन भेजना है उसकी दूरी बता दें तो डाक कर्मचारी आपको बता देंगे कि इतने रुपए पंजीकृत डाक के लिए आप सभी को टिकट लगाना होगा तो उतने ही रुपए का टिकट आप लगा सकते हैं |

दोस्तों एक टिकट बड़े वाले लिफाफे में लगाना होता है और दूसरा टिकट छोटे लिफाफे में लगाना होता है दोस्तों जो छोटे लिफाफे होते हैं उनमें से एक लिफाफा के अंदर आप सभी का आवेदन पत्र और दस्तावेज होता है दूसरा लिफाफा खाली होता है और इसी खाली लिफाफे के अंदर आपको दूसरा डाक टिकट लगाना होता है |

दोस्तों इस खाली लिफाफे में डाक टिकट लगाने का मतलब यह होता है कि जब आपके घर जॉइनिंग लेटर या काउंसलिंग लेटर भेजा जाएगा तो उन्हें डाक टिकट नहीं लगाना पड़ेगा और आपके पैसे में ही आपके घर आपका लेटर पहुंच जाएगा और उस खाली लिफाफे में आपको अपना पूरा पता अवश्य डालना होगा इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा |

आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची निम्नलिखित है-

  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि सामान्य वर्ग से नहीं है तो)
  • ईडब्ल्यूएस (यदि गरीब सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (यदि आवेदन पत्र में कहा गया है तो)
  • सभी अंक पत्र (और इसके अतिरिक्त अगर कोई अन्य डॉक्यूमेंट की मांग की गई है तो उसे भी लगाना अनिवार्य होगा)

कितने मेरिट पर होगा चयन ?

दोस्तों कई बार आप सभी लोगों के द्वारा यह पूछा जाता है कि कितने मेरिट पर चयन हो सकता है यानी की मेरिट कितनी जाती है तो आप सभी को बता दें दोस्तों की इसकी मेरिट कितनी जाएगी यह किसी को नहीं पता होता है मेरिट कितनी जाएगी यह निर्भर करता है कि उस जिले के अंदर उस विषय के लिए कितने पद हैं और उन पदों के सापेक्ष कितने अभ्यर्थियों ने आवेदन कर रखा है |

अगर मैं आपको उदाहरण से समझाऊं कि किसी जिले के अंदर किसी विषय के 10 पद हैं और उस 10 पद के सापेक्ष मात्र 20 लोग ही आवेदन करते हैं तो ऐसे में मेरिट बहुत कम जाएगी क्योंकि चयन कर्ताओं के पास छात्र ही नहीं होंगे भर्ती करने के लिए, लेकिन अगर वही 10 पद के लिए 500 अभ्यर्थी आवेदन कर देंगे तो फिर उस कंडीशन में मेरिट काफी ज्यादा चली जाएगी तो दोस्तों इसीलिए मैं आपको समझाना चाह रहा हूं कि जो मेरिट होती है यह निर्भर करती है कि उस भर्ती के सापेक्ष कितने अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है |

निष्कर्ष

दोस्तों आज के हमारे इस लेख का उद्देश्य था आप सभी को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भर्ती अमरोहा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सके तो हमने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती अमरोहा के बारे में आपको एक-एक बिंदुओं के बारे में डिटेल में जानकारी दी है अगर इसके बाद भी आपका कोई डाउट रह जाता है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से कमेंट करके पूछ सकते हैं |

FAQs

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती किन-किन जिलो में निकली है ?

यह भर्ती उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिलो में निकलती है |

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती का पता कैसे लगायें ?

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भर्ती का पता आपके जिले के समाचार पत्र और जिले की nic की वेबसाइट से चलता है |

कस्तूरबा गांधी शिक्षिका को वेतन कितना मिलता है ?

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका को 22 हजार और अंशकालिक शिक्षिका को 9800 रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं |

KGBV का फुल फॉर्म क्या होता है ?

KGBV का फुल फॉर्म कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होता है |

KGBV में आवेदन कैसे होता है ?

KGBV में ऑफलाइन आवेदन होता है |


Discover more from balahub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment