NEET Re Exam 2024: खुशखबरी ! अब होगी दोबारा परीक्षा, NTA ऑफिसियल नोटिस ?

NEET Result 2024 के जारी होने के साथ ही इसको लेकर के विवाद चरम सीमा पर देखने को मिल रहा है और छात्रों की एक ही मांग है कि NEET Exam का आयोजन दोबारा से करवाया जाए हालांकि अब National Testing Agency के माध्यम से इस पूरे मामले को हल करने के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है साथ ही साथ NEET Re Exam 2024 को लेकर के छात्रों को बड़ी खुशखबरी भी देखने को मिल रही है पूरी अपडेट क्या है लिए इसकी चर्चा इस आर्टिकल के माध्यम से करते हैं |

NEET Re Exam 2024 की मांग क्यों ?

नीट एग्जाम 2024 की मांग को लेकर के कई जायज कारण देखने को मिल रहे हैं जिसकी हम चर्चा नीचे कुछ बिंदुओं के माध्यम से करने वाले हैं ताकि जो भी नीट एग्जाम से संबंधित नहीं भी है वह भी इस पूरे मामले को समझ पाए तो आईए देखते हैं-

  • Neet Exam दोबारा आयोजित करवाने की मांग रिजल्ट में धांधली बताई जा रही है |
  • आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि Neet Exam के इतिहास में इस बार पहली बार देखने को मिल रहा है जब एक साथ 67 अभ्यर्थियों ने 720 में से 720 नंबर हासिल करके रैंक वन बने हैं |
  • और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात हो जाती है वही दूसरा कारण यह है कि चार नंबर के एक प्रश्न में 718 और 719 नंबर लाना वाजिब नहीं है क्योंकि एक प्रश्न चार नंबर का होता है और अगर कोई व्यक्ति एक प्रश्न को हल नहीं करता है या फिर गलत कर देता है तो उसके 716 या 715 नंबर अधिकतम आने चाहिए ऐसे में 719 718 नंबर आने का कोई औचित्य नहीं निकलता है |
  • हालांकि NTA का यह कहना है कि हमने ग्रेस मार्ग देकर के 719 और 18 नंबर पहुंचाएं हैं |
  • अगला कारण यह बताया जाता है कि अगर नीट की परीक्षा में scam नहीं हुआ है तो फिर इसका रिजल्ट जल्दबाजी में 10 दिन पहले क्यों जारी किया गया और लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे वाले दिन को ही क्यों चुना गया |
  • छात्रों का कहना है कि इसलिए इस दिन को चुना गया क्योंकि पूरा देश व्यस्त रहेगा लोकसभा चुनाव के नतीजे में और इधर नीट परीक्षा में धांधली आसानी से हो जाएगी |
  • इसके अलावा प्रश्न पत्र पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं बहुत सारे टॉपर को लेकर के भी यहां पर यह कहा जा रहा है कि इतने सारे टॉपर एक ही केंद्र के कैसे हो सकते हैं तो इस प्रकार की बहुत सारी वजह है जिसको लेकर के छात्र नीट परीक्षा दोबारा आयोजन की मांग कर रहे हैं |
NEET Re Exam 2024

क्या NEET परीक्षा होगी दोबारा ?

दोस्तों इसके बाद बात आती है कि क्या नीट परीक्षा का आयोजन दोबारा से होगा तो मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं की नीट एग्जाम दोबारा होने के चांसेस काफी ज्यादा हैं क्योंकि इस समय पूरा देश मिलकर के इस परीक्षा और आयोग दोनों का विरोध कर रहा है ऐसे में नतीजा छात्रों के पक्ष में जा सकता है इसकी संभावना काफी ज्यादा है |

Telegram For Notice & PDFJoin
Whatsapp Group Notice & PDFJoin

नीट परीक्षा के संबंध में हर सटीक और संभव जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं |


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment