नया शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन 2024

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश के अंदर लंबे समय से गठित हो रहे नए शिक्षा सेवा चयन आयोग 2024 के बारे में और इसके बारे में आप सभी को विस्तृत जानकारी देने का कार्य इस लेख के जरिए किया जाएगा दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं की नए आयोग का अधिनियम साल 2019 से ही चर्चा का विषय बन चुका था |

जब पहली बार इसे विधानसभा में पेश किया गया था और उसके बाद से अब तक नए आयोग को लेकर के चर्चाएं काफी ज्यादा फैल चुकी है जिसके अंदर कई आयोग का मिलन होकर एक एकल आयोग तैयार किया जाएगा जिसे नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के नाम से जाना जाएगा |

तो दोस्तों आज हम इस नए आयोग के बारे में जड़ तक जाएंगे और पता करेंगे की नए आयोग से क्या आपका लाभ होने वाला है भर्तियों में कितनी तेजी देखने को मिलेगी कब तक नए आयोग का गठन हो जाएगा कब तक नया आयोग सक्रिय होगा और कब आप सभी की लंबित परीक्षाएं होंगी इन सभी बिंदुओं को लेकर के वन बाय वन हम चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |

नया शिक्षा सेवा चयन आयोग ओवरव्यू

दोस्तों अगर बात की जाए नए आयोग की तो मैं आप सभी को एक झलक देना चाहूंगा नए आयोग की कि आखिरकार नया आयोग है क्या यह कैसे काम करेगा और किन आयोग के मिलन के बाद इस नए आयोग का गठन होगा तो दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि यह नया आयोग उत्तर प्रदेश के अंदर सभी प्रकार की शिक्षक भर्तियों का आयोजन करवाएगा और जिसके अंदर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग का विलय हो जाएगा |

और इन दोनों आयोग की संपूर्ण भर्ती साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की प्राइमरी शिक्षक भर्ती इन सभी भर्ती का आयोजन नए आयोग के माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है हालांकि जिन आयोग का विलय होना है उन्ही आयोग के माध्यम से कई शिक्षक भर्तियों का विज्ञापन भी जारी किया जा चुका है लेकिन इन्हीं आयोग के चक्कर में अभी तक उन शिक्षक भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है |

किन आयोगों का होगा विलय ?

दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर के पैराग्राफ के माध्यम से भी बताया कि इस नए आयोग के अंदर दो बड़े आयोग का विलय किया जाएगा जिसमें से एक आयोग है चयन बोर्ड और दूसरा है उच्चतर इन दोनों आयोग की समस्त शिक्षक भर्तियों का जिम्मा नए आयोग को सौंपा गया है |

और जैसे ही नया आयोग पूर्ण रूप से गठित होकर के सक्रिय हो जाता है उसके बाद से यह सभी प्रकार की भर्तियों का न केवल विज्ञापन जारी करेगा बल्कि ऑनलाइन आवेदन से लेकर के उन भर्तियों को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने का भी कार्य करेगा तो दोस्तों आप सभी समझ सकते हैं कि इस आयोग को काफी बड़ी जिम्मेदारी सौंपा जा रहा है और यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आयोग भी घोषित किया जा सकता है |

नया आयोग कौन कौन सी परीक्षा करवाएगा ?

दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं कि कौन-कौन सी परीक्षा का आयोजन नए आयोग से होने वाला है तो मैं आप सभी को कुछ बड़ी भर्तियों के नाम बताने जा रहा हूं जो भर्ती नए आयोग के माध्यम से संपन्न होनी है जिसमें से पहली बड़ी भर्ती है यूपी टीजीटी और पीजीटी की दूसरी बड़ी भर्ती है असिस्टेंट प्रोफेसर की तीसरी बड़ी भर्ती है प्राथमिक शिक्षक की चौथी बड़ी भर्ती है तकनीकी शिक्षक की पांचवी बड़ी भर्ती है संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की और इसके अलावा भी कुछ छोटे-छोटे पदों पर भर्ती निकलती रहेगी तो इस नए आयोग से मुख्ता यही परीक्षाएं देखने को मिलने वाली है |

कहाँ पर स्थापित होगा नया आयोग ?

दोस्तों अगर बात की जाए कि आखिरकार नया आयोग कहां पर स्थापित होगा यानी की नए शिक्षा सेवा चयन आयोग 2024 का मुख्यालय कहां पर होगा तो दोस्तों जो इसका मुख्यालय होगा यह आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के कार्यालय में ही देखने को मिलेगा यानी कि प्रयागराज के अंदर ही इस शिक्षक भर्ती का मुख्यालय रहने वाला है और इससे छात्रों को बहुत ही ज्यादा लाभ भी मिलने वाला है |

मुख्यालय प्रयागराज होने से छात्र होंगे हाबी

मुख्यालय अगर प्रयागराज में है तो इससे छात्रों को काफी बेनिफिट होगा क्योंकि इससे अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह तुरंत ही आयोग की खबर लेने पहुंच जाते हैं और अगर इसका मुख्यालय लखनऊ में हो जाता तो फिर छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था क्योंकि वहां पर छात्रों का गुट नहीं बन पाता है और सभी छात्र अपना टाइम देकर के वहां उपस्थित नहीं हो पाते हैं इसलिए इस आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा और यह अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशी की बात है |

सदस्य और अध्यक्षों की संख्या

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं की नए आयोग में 12 सदस्य और एक अध्यक्ष उपस्थित होंगे इसके अलावा सचिन और परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद होंगे तो यह पूरा का पूरा नए आयोग का अच्छा होगा इसके अलावा भी अतिरिक्त कर्मचारी भी मौजूद होंगे जिनके अच्छे कार्यों की दम पर भर्ती परीक्षाएं सही समय पर संपन्न हो पाती हैं |

नया शिक्षा सेवा चयन आयोग संक्षिप्त जानकारी

दोस्तों नए आयोग को लेकर के जो भी जानकारियां हैं हम नीचे सारणी के माध्यम से बहुत ही संक्षेप में आप सभी को बताने और दिखाने का प्रयास करते हैं तो नीचे सारणी की मदद से आप सभी नए आयोग के संबंध में हर संभव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

आयोग का नाम नया शिक्षा सेवा चयन आयोग
आयोग का मुख्यालय प्रयागराज
सदस्यों की संख्या 12
अध्यक्षों की संख्या 1
नए आयोग की प्रमुख परीक्षाएं प्रशिक्षित स्नातक(TGT), प्रवक्ता (PGT),
प्राथमिक शिक्षक, असिस्टेंट प्रोफेसर, तकनीकी शिक्षक
कब तक होगा गठन मार्च के प्रथम सप्ताह तक
कब तक होगा सक्रिय मार्च में
कब होगी लंबित परीक्षाओं की घोषणा अप्रैल में
परीक्षा समय जुलाई-अगस्त
जानकारी का प्रकार अनुमानित (लेकिन सोर्सो को परखने और संपर्क करने के बाद)
नया शिक्षा सेवा चयन आयोग
नया शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन 2024 1

नया आयोग कब होगा गठित ?

दोस्तों अगर बात की जाए नए आयोग के गठित होने को लेकर के तो अभी इसमें थोड़ा सा आपको और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि नया आयोग जब सदस्यों की पूरी तरीके से नियुक्ति हो जाएगी तब यह पूरी तरीके से गठित हो पाएगा और अभी सदस्यों की नियुक्ति होने में थोड़ा सा वक्त लगने वाला है इसीलिए अभी नए आयोग के गठन में भी थोड़ा विलंब देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी एक अनुमानित समय की बात की जाए तो यह मार्च तक गठित हो सकता है |

नया आयोग कब तक होगा सक्रिय ?

दोस्तों नए आयोग के गठन के बाद नया आयोग सक्रिय हो जाएगा लेकिन यह सही तरीके से काम नहीं कर पाएगा इसमें भी कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लोकसभा 2024 का चुनाव भी है तो उसकी आचार्य संहिता का भी इसमें प्रभाव देखने को मिल सकता है इसलिए नया आयोग पूरी तरीके से सक्रिय तभी होगा जब आचार्य संहिता खत्म हो जाएगी |

UP TGT PGT Exam Date की घोषणा कब तक

दोस्तों इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिरकार नए आयोग के सक्रिय होने के बाद यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा समेत अन्य लंबित सभी परीक्षाओं की घोषणा कब होगी तो इसको लेकर के आप सभी को बता देना चाहते हैं की इन परीक्षाओं की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक देखने को मिल सकती है और उसके बाद इन सभी परीक्षाओं का आयोजन चुनाव बाद ही होने वाला है चुनाव के पहले कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जाएगी |

निषकर्ष

दोस्तों इस पूरे लेख का निष्कर्ष यह निकलता है कि नए आयोग का गठन मार्च में हो सकता है और उसके बाद मार्च से ही नया आयोग सक्रिय हो जाएगा लेकिन आचार्य संहिता की वजह से सही तरीके से कार्य न कर पाने की वजह से इसके बाद भी आप सभी को परीक्षाओं के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा और उसके बाद या तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक या फिर चुनाव के बाद परीक्षाओं की घोषणा की जाएगी और चुनाव बाद ही परीक्षाओं का आयोजन भी संभव हो पाएगा |

FAQs

नया शिक्षा आयोग क्या है ?

नया शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश का ऐसा आयोग होगा जो उत्तर प्रदेश के अन्दर लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्तियों को छोड़कर सभी प्रकार की शिक्षक भर्ती करवाएगा |

कब तक गठित होगा नया शिक्षा सेवा चयन आयोग 2024?

मार्च 2024 तक |

नए शिक्षा आयोग में कितने सदस्य होंगे ?

नए शिक्षा आयोग में 12 सदस्य और एक अध्यक्ष होंगे |

UP TGT PGT की परीक्षा कब तक होगी ?

UP TGT PGT की परीक्षा अगस्त 2024 तक होगी |

नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का मुख्यालय कहाँ होगा ?

नए शिक्षा सेवा चयन आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा |


Discover more from balahub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment