OnePlus Ace 3V : वन प्लस का 45 हजार का फ़ोन अब लांच होगा 15 हजार में |

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों अगर आप मिडरेंज बजट में एक दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन लेने का विचार बना रहे हैं तो OnePlus Ace 3v ले सकते हैं जो कि भारत में लांच होने वाला तगड़ा फोन है |

साथियों इसके कुछ डिटेल्स लीक्स हो करके सामने आए हैं जिसके अनुसार इसमें साथियों 12GB RAM के साथ वर्चुअल रैम भी काफी ज्यादा दी गई दी गई और बैटरी इसमें 5500 MAH की दी जाएगी साथियों बताया जा रहा है कि जब यह भारत में लॉन्च होगा तो इसकी कीमत काफी सस्ती रहने वाली है .

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि OnePlus एक चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है हाल ही में कंपनी ने OnePlus Ace 3V को भारत में लॉन्च करने का प्लान किया है जिसे विदेश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है वनप्लस Ace 3V एक 5G स्मार्टफोन है इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा |

और इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल + 8 मेगा पिक्सल के साथ डबल कैमरा मिलेगा साथियों इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को वनप्लस Ace 3VLaunch Date In India और Specifications के बारे में सारी जानकारी साझा करने वाला हूं अगर आप भी इस फोन की सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं |

OnePlus Ace 3v Launch Date In India

चलिए मित्रों आप लोगों को इस फोन के Launch Date के बारे में जानकारी देते हैं कि कब भारत में लॉन्च होगा साथियों कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है कि हम इस फोन को इस दिन लांच करने वाले हैं जबकि इस फोन के डीटेल्स लगातार सामने लीक हो करके आ रहे हैं साथियों टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल की माने तो यह भारत में जून में लॉन्च हो सकता है |

OnePlus Ace 3v

OnePlus Ace 3V Specifications

चलिए साथियों आप लोगों को इस फोन की स्पेसिफिकेशन बताते हैं साथियों Android v14 पर बेस्ड यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7plus Gen 3 चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड के साथ Snapdragon Processor भी दिया जा रहा है यह फोन कई कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमें की साथियों ब्लैक ब्लू आदि |

सारे कलर रहेंगे इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रहेगा 5500 MAH की बैटरी रहेगी और 16 MP का फ्रंट कैमरा के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी भी रहेगी और बहुत सारे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कि आप लोग नीचे टेबल पर देख सकते हैं –

FeatureSpecification
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP
Battery5500 mAh
Display6.74 inches (17.12 cm)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIColorOS
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
CPUOcta core (2.8 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.6 GHz, Quad core, Cortex A715 + 1.9 GHz, Tri core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 732
RAM TypeLPDDR5X
Display TypeAMOLED
Screen Size6.74 inches (17.12 cm)
Resolution1240×2772 px (FHD+)

OnePlus Ace 3V Display Power

इस फोन में 6.74 Inches का Amoled Display दिया जाएगा जिसमें 1240 x 2772 का Resolution और 451ppi का Pixcel Dencity मिलता है या फोन पंच होल टाइप का Curved Display के साथ आएगा इसमें अधिकतम 1800 peek ब्राइटनेस और 120GHZ का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा |

Join Telegram For UpdateJoin
Whatsapp GroupJoin

OnePlus Ace 3V Charger & Battrey Power

OnePlus के इस फोन में 5500MAH की लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाएगी जो की Non Removle रहेगी इसके साथ एक USB Type C मॉडल का 100 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो इस फोन को फुल चार्ज करने में 26 मिनट तक का अधिकतम टाइम लेगा |

OnePlus Ace 3V RAM & Storage Power

चलिए साथियों आप लोगों को इस फोन के स्टोरेज के बारे में बताते हैं साथियों इस फोन को फास्ट चलाने तथा फोन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 12GB RAM के साथ-साथ वर्चुअल रैम भी काफी ज्यादा दी गई है और 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है और फोन को और फोन के डाटा को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित किया जा सके |

Conclusion

साथियों जैसा कि हमने इस आर्टिकल में OnePlus Ace 3V के Launch Date और Specifications से जुड़ी कई सारी जानकारियां आप लोगों को इस आर्टिकल में दी साथियों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप लोग इस आर्टिकल को अपने साथियों के साथ साझा कर सकते हैं,

और वहीं अगर आप लोगों को कुछ कमी लगे तो कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमे बता कर हमसे पूछ सकते हैं इसी प्रकार और भी खबरों की अपडेट पाने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप जैसे कि टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद |


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment