UP LT Grade: 8 हजार पदों पर यूपी एलटी शिक्षक भर्ती 30 जून से आवेदन शुरू !

बात करेंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आने वाली बड़ी शिक्षक भर्ती के बारे में जिसे यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती (UP LT Grade) के नाम से जाना जाता है जैसा कि आप सभी इस शिक्षक भर्ती का इंतजार पिछले 6 सालों से लगातार कर रहे थे लेकिन अब आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकल कर आ चुकी है और आप सभी को बता देना चाहते हैं कि इस शिक्षक भर्ती को लेकर के अब आप सभी का इंतजार पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है जिसकी पूरी चर्चा हम इस आर्टिकल के माध्यम से करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |

UP LT Grade Vacancy Latest News 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन इसके पहले साल 2018 में 10000 700 वर्ष पदों के सापेक्ष जारी किया गया था जिस पर लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा भी दिया था और असफल अभ्यर्थी नई भर्ती का इंतजार कर रहे थे लेकिन नई भर्ती फिर 6 सालों तक देखने को नहीं मिली लेकिन अब एक बार फिर से नई भर्ती को लेकर के बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है |

UP LT Grade

8 हजार पदों पर यूपी एलटी शिक्षक भर्ती

आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग को UP LT Grade शिक्षक भर्ती के 8 हजार पदों का अधियाचन एक बार फिर से प्राप्त हुआ है हालांकि आप सभी की जानकारी के लिए यह भी बता देना चाहते हैं कि साल 2020 में 8166 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिला था लेकिन भर्ती नहीं हो सकती लेकिन इस बार फिर से बड़े पदों पर अधियाचन यूपीएससी को मिला है और संभावना यह भी है कि जल्द से जल्द इसमें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी |

LT Grade Vacancy का बड़ा विवाद हुआ ख़त्म

दोस्तों LT Grade Vacancy में सबसे बड़ा विवाद था समक्ष अर्हता को लेकर के लेकिन यह विवाद पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है और अब भर्ती को लेकर के तैयारी काफी तेजी से की जा रही है और आप सभी का विज्ञापन कभी भी जारी किया जा सकता है |

lt Grade Teacher Vacancy में बड़े बदलाव

शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में इस बार कई बदलाव की चर्चा है जैसे की परी और मांस यानी कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा जबकि अभी तक इस शिक्षक भर्ती में सिर्फ एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था लेकिन अब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी निकल कर आ रही है कि अब UP LT Grade शिक्षक भर्ती के लिए दो परीक्षाएं होंगी तो इस तरीके के कुछ अहम बदलाव भी आप सभी को देखने को मिल सकते हैं |

Telegram For Notice & PDFJoin
Whatsapp Group For Notice,PDFJoin

दोस्तों एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की समय-समय पर जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हैं |


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment