5582 स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती 2024 पूरी जानकारी

दोस्तों उत्तर प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य विभाग में एक बहुत ही बढ़िया संविदा भर्ती आपको देखने को मिल चुकी है जिसको लेकर के डिटेल में जानकारी आधिकारिक तरीके से मिल चुकी है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से चीजों को और विस्तृत तरीके से समझने वाले हैं |

दोस्तों यह भर्ती आप सभी को स्वास्थ्य विभाग के अंदर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यानी कि (सी एच ओ) के पदों पर देखने को मिलने वाली है और इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर जो यह भर्ती होने वाली है यह काफी ज्यादा पदों पर होने वाली है आधिकारिक सोर्स की माने तो 5582 पदों पर इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर यह भर्ती होने जा रही है और हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से भी इसको लेकर के डिटेल में जानकारी दी गई थी इसके वेतन के बारे में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में और भी अन्य चीजों के बारे में |

स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती 2024

दोस्तों स्वास्थ्य विभाग के अंदर कई प्रकार की संविदा भर्ती देखने को मिलती रहती हैं लेकिन आज हम जिस भर्ती के बारे में बात करने वाले हैं वह भर्ती है संविदा पर सी एच ओ (CHO)की यानी कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अब इसके लिए योग्यता क्या रहने वाली है कौन-कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे इस पूरे संबंध में विस्तृत जानकारी को हम खबर करने वाले हैं इसके अलावा आप सभी ने एचएम यानी कि नेशनल हेल्थ मिशन का भी नाम सुने होंगे तो आखिर इस मिशन का इस भर्ती से क्या संबंध है इन सभी बिंदुओं को लेकर के डिटेल में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं |

NHM CHO क्या होता है ?

दोस्तों अगर आप नहीं जानते हैं कि CHO क्या होता है तो इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं दोस्तों आप सभी को बता दें कि यह अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर होता है जिसकी भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन के द्वारा करवाई जाती है और इन अधिकारियों की नियुक्ति आरोग्य मंदिरों के अंदर दी जाती है और जिनका काम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करना और सही तरीके से चीजों का संचालन करवाना होता है |

NHM CHO योग्यता 2024

दोस्तों इसके बाद अगर बात करें कि इस भर्ती के लिए कौन-कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं तो इस भर्ती में योग्यता के तौर पर कहा गया है कि इस भर्ती के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारी हो और BSc. नर्सिंग और Certificate Course In Community (नर्सिंग) के साथ CCHN होना अनिवार्य है |

तो दोस्तों यह इसके लिए कुछ योग्यता रखी जाती है और इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि अगर आपने कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में कार्य किया है तो उसके आप सभी को 15 नंबर अतिरिक्त दिया जाता है तो दोस्तों यह इसकी कुछ योग्यता रखी जाती है |

आयुसीमा

दोस्तों इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से लेकर के 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस भर्ती में कर्मचारियों को ही मौका दिया जाता है इसलिए इसकी अधिकतम आयु सीमा काफी ज्यादा रखी जाती है अर्थात 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

और न्यूनतम आयु सीमा इसमें 21 वर्ष रखी जाती है तो इस बात का आप ध्यान रखें अगर आप सारी योग्यताएं पूरी करते हैं तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन अवश्य करें क्योंकि इसमें आप सभी के चयन के चांसेस काफी ज्यादा हो जाते हैं |

स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती सैलरी

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अंदर यह संविदा भर्ती के तौर पर गिनी जाती है तो अगर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती संविदा भर्ती है तो इसके लिए सैलरी कितनी दी जाएगी यह प्रश्न भी आप सभी के मन में काफी देर से चल रहा होगा तो आप सभी को बता दें दोस्तों की इसके लिए आप सभी को वेतन के रूप में 35500 मिलने वाले हैं |

सीएचओ भर्ती पदों की संख्या

दोस्तों इस बार सीएचओ भर्ती में पदों की संख्या काफी शानदार रहने वाली है दोस्तों इस बार पदों की संख्या 5582 बताया गया है जो की अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग डिवाइड किया गया है दोस्तों कई बार CHO की भर्ती काफी कम देखने को मिलती है लेकिन इस बार जो भर्ती निकल कर आई है इसमें पदों की संख्या काफी अच्छी है और जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे हो वह यह मौका बिल्कुल भी जाने ना दे क्योंकि इससे अच्छा मौका आप सभी को नहीं मिलने वाला है |

सामान्य-दोस्तों जैसा कि मैं आप सभी को ऊपर के पैराग्राफ में बताया कि इसमें कुल मिलाकर के 5582 पद रहने वाले हैं तो इसमें सामान्य वर्ग में कितने पद रहने वाले हैं आइये उसको भी देख लेते हैं दोस्तों इसमें सामान्य केटेगरी में 2233 पद रहने वाले हैं जो कि अपने आप में काफी ज्यादा पद है |

आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग-वहीं इसके बाद अगर हम बात करें EWS की तो दोस्तों EWS यानी की आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए इसमें 558 पद रहने वाले हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ईडब्ल्यूएस को 10 परसेंट का आरक्षण दिया जाता है इसीलिए ईडब्ल्यूएस के 588 पद आरक्षित रहने वाले हैं |

OBC-दोस्तों इस भर्ती में ओबीसी कैटिगरी यानी की अदर बैकवर्ड क्लासेस कैटिगरी के लिए 1508 पद आरक्षित किए गए हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ ओबीसी के कैंडिडेट ही चयनित हो सकते हैं |

SC-और इसके बाद अगर बात करें शेड्यूल क्लास यानी कि एससी केटेगरी की तो दोस्तों एससी कैटेगरी के लिए 1172 पद आरक्षित किए गए हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ एससी वर्ग के अभ्यर्थी ही चयनित हो सकते हैं |

ST-और इसी प्रकार एसटी कैटेगरी के लिए 111 पद आरक्षित किए गए हैं |

NHM CHO
5582 स्वास्थ्य विभाग संविदा भर्ती 2024 पूरी जानकारी 1

NHM CHO भर्ती 2024 संक्षिप्त जानकरी

दोस्तों अब आइये आप सभी को इस भर्ती के बारे में नीचे सारणी के माध्यम से एक झलक दिखाते हैं जिससे आप मात्र दो सेकंड के अंदर इस भर्ती के बारे में हर एक जानकारी पा सकेंगे |

भर्ती का नाम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)
योग्यता BSc.(नसिंग) Certificate Course In Community+CCHN
आयुसीमा 21 से 40 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
मिशन का नाम NHM (National Health Mission)
कुल पदों की संख्या 5582
सामान्य वर्ग के कुल पद 2233
EWS वर्ग के कुल पद 558
OBC वर्ग के कुल पद 1508
SC वर्ग के कुल पद 1172
ST वर्ग के कुल पद 111
भर्ती टाइपसंविदा भर्ती
वेतन 35500 Rs
कोरोना काल के कर्मचारियों को अतिरिक्त छुट 15 नंबर
आधिकारिक वेबसाइट nhm.gov.in

आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों इसके बाद बात आती है इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया को लेकर के तो दोस्तों इसमें ऑनलाइन आवेदन फार्म आपको भरने होते हैं और जिसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 रखी गई है तो दोस्तों आप सभी अभ्यर्थी पूरा प्रयास करें कि अपना आवेदन 7 फरवरी से पहले पहले सबमिट कर दें नहीं तो उसके बाद आप सभी इसके लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखें |

निष्कर्ष-

दोस्तों हमने पूरा प्रयास किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के बारे में आप सभी को डिटेल में हर संभव जानकारी मुहैया करवाया जाए तो उसी क्रम में यह संपूर्ण आर्टिकल है इस आर्टिकल की मदद से आप इस भर्ती के लिए आसानी से न केवल आवेदन कर पाएंगे बल्कि हर एक चरण को अच्छे से समझ भी पाएंगे और दोस्तों अगर आप सभी को हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप हमारी इस वेबसाइट को याद रख सकते हैं क्योंकि हम अपने इस वेबसाइट के माध्यम से संविदा भर्ती की कैटेगरी के अंदर प्रदेश में चल रही हर प्रकार की संविदा भर्ती की चर्चा करते हैं |

FAQs


संविदा कर्मचारियों के लिए मूल वेतन क्या है?

स्वास्थ विभाग संविदा भर्ती में मूल वेतन 20 हजार के आस पास मिलता है |


क्या संविदा कर्मचारियों के लिए 7 वां वेतन आयोग लागू है?

नहीं

यूपी NMH CHO 2024 भर्ती कितने पद पर होगी ?

यह भर्ती 5500 पदों पर होगी |

यूपी एनएचएम की सैलरी कितनी है?

यूपी एनएचएम की सैलरी 35500 रुपये होती है |

एनएचएम का फुल फॉर्म क्या है?

एनएचएम का फुल फॉर्म National Health Mission (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) होता है |


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a comment